Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई. किसान भवन के सभागार में बुधवार को शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के अन्तर्गत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जिला पार्षद अरुण कुमार एवं प्रखंड कार्यावयन समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने किया. इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र लादा के वैज्ञानिक डा. इम्ती, कृषि विशेषज्ञ मुकेश कुमार देव, सुशील कुमार कुशवाहा आदि ने खरीफ फसलों की बुआई से लेकर इसकी देखरेख के तौर-तरीके, उर्वरक क्षमता के अनुसार उचित खाद डालने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. वहीं विशेषज्ञों ने कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को बताया. जबकि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों किसानों ने अपने-अपने इच्छानुसार खेती के बारे में प्रश्न किया. जिसके संबंध में वैज्ञानिकों ने उन्हें उचित परामर्श दिये. कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार देवेश कुमार रजत ने किया. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, भावना कुमारी, एटीएम, विभिन्न पंचायतों के कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है