Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आदेश के बाद से गर्मी छुट्टी मना रहे प्लस टू शिक्षकों में काफी आक्रोश है. समिति के संयुक्त सचिव ओएफएसएस ने डीईओ को शिकायत मिलने के बाद 11 वीं में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. अपने निर्देश में संयुक्त सचिव ओएफएसएस ने कहा है कि ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन कार्य के लिए सभी संबंधित प्रधानाध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा आवश्यकता पड़ने पर शिक्षक को विद्यालय खोल कर के उपस्थित रहने को कहा है. ताकि छात्रहित में नामांकन से जुड़े कार्य पूर्ण हो सके. अपने पत्र में कहा है कि ओएफएसएस के माध्यम से इण्टर कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे. प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंक प्रतिशत, उनके आरक्षण कोटि व उनके द्वारा चयनित संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर इण्टर कक्षा में नामांकन किया जाना है. प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी को अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. नामांकन की अवधि में सभी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानध्यापक व सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं की जानी है. यह आवश्यक है कि इंटर कक्षाओं में नामांकन के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित किया जाये. इण्टर कक्षा में नामांकन के लिये विद्यार्थियों के सुविधा के लिए आवश्यकता का आकलन कर पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था की जाये. जिससे कि किसी भी दिन नामांकन के लिए आवश्यकता से अधिक भीड़ नहीं हो. इसके लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नामांकन के लिए पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. ताकि छात्रों को नामांकन प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो. प्लस टू स्कूलों ने 11वीं में नामांकन के लिए ओएफएसएस की लॉगिन आईडी और पासवर्ड ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है