Samastipur News:समस्तीपुर : आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा हरिश सवरवाल एवं चेयरमैन सनगुप्पा ने बिहार में ट्रांसपोर्टरों के बीच अपने हक और हुकूक के लिए संगठन विस्तार किया है. समस्तीपुर जिला के संगठन के जिला प्रधान के रुप में पुनः अगले दो वर्षों के लिए संजय कुमार सिंह को मनोनित किया है. साथ ही समस्तीपुर जिला मोटर व्यवसायी संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की ओर से बिहार प्रदेश का मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मनोनीत किया है. जिला मोटर व्यवसाय संघ के संरक्षक शोभित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव मनोज सिंह, सचिव राजबाला राय, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सुजीत राय, विशाल गौरव, उमेश राय, रिंकू सिंह, संजय राय, सुनील राय, अशोक राय, पप्पू सिंह आदि ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश समरवाल एवं चेयरमैन संगरूपा सहित उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

