13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर के मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, सीएचसी की रखी गई आधार शिला

समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधार शिला रखी गयी. इसकी शुरुआत पंडित रामचंद्र झा ने ठेकेदार पुत्र अंशु चौधरी के हाथों भूमि पूजन करा कर की.

समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी गयी. इसकी शुरुआत पंडित रामचंद्र झा ने ठेकेदार पुत्र अंशु चौधरी के हाथों भूमि पूजन करा कर की.

अशोक कुमार मुन्ना ने किया शुभारंभ

विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने शिला पट्ट का फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान एक सभा हुई. अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ रामचंद्र महतो ने की. संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से पीएचसी की अवस्था व व्यवस्था काफी दयनीय थी. अब इसकी जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से रोगियों को छोटे से बड़े इलाज के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा.

मोहिउद्दीनपुर पंचायत में दो मंजिला स्वास्थ्य उपकेंद्र

वक्ताओं की मांग पर विधायक ने कहा कि पूरे राज्य में चिकित्सकों की कमी है. फिर भी इस सीएचसी में चिकित्सकों सहित अन्य कर्मियों की आवश्यकता के अनुसार पद सृजित कर पोस्टिंग की जायेगी. मोहिउद्दीनपुर पंचायत में 75 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु कर दिया जायेगा.

50 बेड का होगा सीएचसी

इधर, भवन निर्माण कम्पनी जेडीएम प्रालि के कर्मी चक्रधर चौधरी ने बताया कि विश्व बैंक द्वारा प्रदत्त राशि से बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि. विभाग द्वारा 7.50 करोड़ की लागत से 50 बेड का यह सीएचसी होगा.

Also Read: मधुबनी में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के रैकेट का खुलासा, आधार कार्ड सहित कई नकली कागजात बरामद
मौके पर मौजूद लोग 

मौके पर बीडीओ रणजीत कुमार वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद, ठेकेदार लल्लू चौधरी, विधायक के निजी सचिव मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख राजू कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि सोनू कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो, मुखिया नूरजहां बेगम, वशिष्ठ राउत, अरमान पाण्डेय, अरविंद कुमार साह, अरुण कुमार भगत, पवन कुमार राय, डॉ. इरशाद अहमद, विनय कुमार जायसवाल, देवू राय, आलोक कुमार सिंह, अविनाश सिंह चंदेल, डॉ तनवीर आलम, स्वास्थय कर्मी ब्रजेश कुमार राय, कुमारी ममता, पूनम देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel