11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:एयर राइफल शूटिंग में डीएवी समस्तीपुर ने गोल्ड मेडल के साथ रचा इतिहास

डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025-26 में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (खुला) में छात्र एवं छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है

Samastipur News:समस्तीपुर : डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025-26 में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (खुला) में छात्र एवं छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. इस खेल का आयोजन लड़कों के लिए हैदराबाद में 6 से 8 जनवरी 2026 को तथा दिल्ली एनसीआर में लड़कियों के लिए 10 से 12 जनवरी 2026 को सम्पन्न हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती रही है. इस वर्ष भी राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ. इसमें आयु वर्ग 14 लड़कियों में रीत बरनवाल, साक्षी कुमारी तथा वैष्णवी कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आयु वर्ग 17 लड़की में आशना परवीन, साक्षी कुमारी तथा पुष्पांजलि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसी प्रकार आयु वर्ग 17 लड़का में शौर्य झा,आरव सिंह एवं मोहम्मद सलमान आदिल ने सम्मिलित रूप से टीम चैंपियन बन गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इस उपलब्धि के पीछे खेल शिक्षक सह कोच की भूमिका नीरज कुमार और अवधेश कुमार झा की सराहनीय रही. खेल शिक्षक ने शूटिंग के सभी महत्वपूर्ण टिप्स दिए जिसका परिणाम स्वर्ण पदक के रूप में प्राप्त हुआ. स्कॉट शिक्षिका रंजीता रंजन ने बच्चियों के मनोबल बढ़ाने में सराहनीय भूमिका निभाई.

कोई भी लक्ष्य हौसले के सामने बड़ा नहीं होता

छात्रों की टीम की इस उपलब्धि को प्राप्त करते ही विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कोई भी लक्ष्य हौसले के सामने बड़ा नहीं होता हैं, यही करिश्मा हमारे बच्चों ने दिखाया है. शूटिंग जैसा खेल समस्तीपुर जैसे ग्रामीण शहरों के लिए बहुत मायने रखता है. इन बच्चों ने एकाग्रता का सबसे बड़ा नमूना प्रस्तुत किया है. उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में आप देश का नाम रौशन करेंगे. इस सफलता के पीछे भी प्राचार्य की भूमिका अत्यंत ही सराहनीय रही. उन्होंने ने अपने अनुभव एवं दूरदर्शिता का परिचय इनके तैयारी में बखूबी निभाया.यह मेडल यह दर्शाता है कि डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर किस प्रकार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सुनियोजित तरीके से उनके सभी पक्षों को सबल बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel