24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : प्रधान शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन

प्रखंड के नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों को चार माह से वेतन को लाले पड़े हैं.

मोहिउद्दीनगर . प्रखंड के नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों को चार माह से वेतन को लाले पड़े हैं. शिक्षकों का दुर्गा पूजा वेतन के अभाव में यूं ही गुजर गया. छठ पर्व में वेतन भुगतान की आशा भी धूमिल होने लगी है. इसे लेकर प्रधान शिक्षकों में आक्रोश तेजी से पनपने लगा है. शिक्षकों ने इसे लेकर आंदोलन का मूड बनाया है. शिक्षक नेता सह प्रधान शिक्षक गजेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में प्रधान शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन बीआरसी परिसर में आयोजित बैठक के उपरांत सौंपा गया है. शिक्षकों ने बताया कि चार माह बीत जाने के बाद भी दुर्गा पूजा व दीपावली जैसे महत्वपूर्ण महापर्व मे भी हमलोगों को वेतन नहीं मिला. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण प्रधान शिक्षकों के वेतन के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वेतन भुगतान के जरूरी प्राण कन्वर्जन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई है. विभागीय आदेश के निर्देश के मुताबिक आवश्यक कागजात अगस्त माह में ही बीआरसी कार्यालय में जमा कर दिये गये थे. अन्य प्रखंडों में प्रधान शिक्षकों का वेतन नियमित रूप से जारी कर दिया गया है, परंतु मोहिउद्दीननगर प्रखंड में सभी प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक लंबित है. प्रधान शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि छठ पर्व तक वेतन भुगतान नहीं किया गया तो विवश होकर आंदोलन पर उतारू होंगे. इस मौके पर प्रधान शिक्षक सत्येंद्र कुमार, चंदन ठाकुर, कन्हैया कुमार सिंह, आरके रमण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel