36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ramzan news from Samastipur: इफ्तार पार्टी में जुटे रोजेदार, मांगी दुआएं

रमजान के इस मुकद्दस महीने में इफ्तार पार्टी का सिलसिला जारी है. ताजपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में दावते इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ताजपुर : रमजान के इस मुकद्दस महीने में इफ्तार पार्टी का सिलसिला जारी है. ताजपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में दावते इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े व्यक्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में सभी ने एक साथ इफ्तार कर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया. स्कूल के निदेशक मसूद हसन ने कहा कि इफ्तार केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और आपसी सौहार्द बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एकता का संदेश देने का काम किया है. वहीं इमारत ए शरिया के मुफ्ती सोहेल अहमद कासमी और कारी मोहम्मद शाहिद ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का उत्तम उदाहरण बताया. पूर्व जिला पार्षद हाजी मोहम्मद मुराद ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता हैं बल्कि समाज में सौहार्द, प्रेम और भाईचारे की मिसाल भी प्रस्तुत करता है. मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, संजय सहनी, अमित कुमार वर्मा हाजी खुर्शीद खान, अजहर मिकरानी, चौधरी सहनी, नदीम खान, असद खान, रुहुल्लाह खान, अरुण कुमार पंकज, हाजी कैयूम, डॉ बिंदे, डॉ शाहनवाज, राकेश गुप्ता, अरमान सदरी, मोहम्मद तौसीफ, नूतन कुमारी समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel