14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : फिल्मी परिधानों से रोशन हुआ रोसड़ा का नाम

छात्रा रुचि कुमारी ने फैशन डिजाइनिंग जैसे रचनात्मक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.

रोसड़ा . सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं वर्तमान में इंजीनियर, डॉक्टर, प्रशासनिक पदाधिकारी, शिक्षक सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर राज्य व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विद्यालय के प्रथम बैच की छात्रा रुचि कुमारी ने फैशन डिजाइनिंग जैसे रचनात्मक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. रुचि ने हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ में मुख्य कलाकार रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन सहित अन्य कलाकारों के परिधानों का डिजाइन किया है. इससे पूर्व भी वे ‘सुल्तान’, ‘बेफिक्रे’ सहित कई चर्चित फिल्मों के लिए परिधान डिजाइनिंग में अपनी रचनात्मक सेवाएं दे चुकी हैं. वर्तमान में रुचि प्रतिष्ठित फैशन संस्थान ‘दिवानी’ में हेड डिजाइनर के पद पर कार्यरत हैं. अत्याधुनिक व विशिष्ट फैशन के क्षेत्र में उनकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी रही है. वे पर्ल एकेडमी एवं दि टेक्सटाइल्स इंस्टीट्यूट,मैनचेस्टर (यूनाइटेड किंगडम) से फैशन डिजाइनिंग में परास्नातक हैं. विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने जानकारी देते हुए बताया कि रुचि, लक्ष्मीपुर रोसड़ा निवासी समाजसेवी सुरेश पूर्वे की पुत्री है. वहीं विद्यालय के पूर्व छात्र संयोजक एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में सहायक महाप्रबंधक कुमार आशीष ने बताया कि रुचि ने विद्यालयीय शिक्षा के बाद लीक से हटकर एक अलग कैरियर चुना एवं शून्य से शुरुआत कर अनुकरणीय सफलता हासिल की. साथ ही उन्होंने अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने में सहयोग दिया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है. अपनी सफलता पर रुचि कुमारी का कहना है कि सुयोग्य शिक्षकों, विद्यालय के अनुशासित व सृजनात्मक वातावरण एवं माता-पिता के निरंतर प्रोत्साहन ने उनकी रचनात्मकता को निखारा. उन्होंने कहा कि आज युवाओं के पास कैरियर के अनेक विकल्प हैं, आवश्यकता है अपनी रुचि को पहचान कर पूरी लगन व समर्पण के साथ आगे बढ़ने की. रुचि की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, विभाग निरीक्षक विनोद कुमार एवं प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel