25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण दुकान में हुई डकैती का खुलासा, वैशाली के पांच बदमाश गिरफ्तार

अनिल ज्वेलर्स में 23 नवंबर की शाम हुई डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.

सोने-चांदी के आभूषण व नगद सहित अन्य सामान बरामद 23 नवंबर की शाम हुई थी घटना, एसपी ने दी जानकारी गिरफ्तार सभी बदमाश सीमावर्ती वैशाली जिले के रहने वाले समस्तीपुर . नगर थानाक्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में 23 नवंबर की शाम हुई डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिला पुलिस की डीआइयू व एसआइटी ने संयुक्त छापेमारी कर लूटे गये आभूषण के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर आहर निवासी कमल सहनी के पुत्र सोनू सहनी, चंद्रदेव सहनी के पुत्र राकेश कुमार, बरडीहा तुर्की गांव के मनुकलाल सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी, महिसौर थाना के यदुनंदनपुर निवासी महेंद्र सहनी के पुत्र राघवेंद्र सहनी व छोटेलाल सहनी के पुत्र विकास कुमार सहनी के रूप में हुई है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गये 539.3 ग्राम सोने के आभूषण, 485.6 ग्राम चांदी के आभूषण, चार देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बोलेरो, तीन बाइक बरामद की गयी है. एसपी अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित संगठित अंतर जिला गिरोह के बदमाश हैं, जो क्षेत्र में लंबे समय से लूटपाट, डकैती व राहजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. वैशाली का सोनू सहनी है गिरोह का सरगना एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के आहर गांव का सोनू सहनी है. उसी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में दुकानदार व कर्मियों को पिस्टल का भय दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण व नकद रुपये डकैती किया. मामला संज्ञान में आने बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल 1 के एएसपी संजय पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान हुई. इधर, घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर पुलिस ने लावारिस हालत में एक बाइक बरामद की. जांच की गई तो पता चला कि डकैती के दौरान बदमाशों ने उस बाइक का उपयोग किया था. पुलिस के अपने तकनीकी अनुसंधान, मानवीय सूत्र व बरामद साक्ष्य के आधार पर बदमाशों का सुराग टटोल रही थी और बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश कर रही थी. इस क्रम में 28 नवंबर को सूचना मिली कि ताजपुर इलाके में रहमान के बगीचा में कुछ असमाजिक तत्व एकत्रित हैं, जो ताजपुर बाजार में किसी ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे हैं. डीआइयू व एसआइटी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तत्काल उक्त स्थल पर घेराबंदी की और हथियार से लैश पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सोनू ने खोला राज पूछताछ में पकड़े गये आरोपित सोनू कुमार ने घटना का राज खोला. बताया कि 23 नवंबर को उसने सहयोगियों के साथ पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में डकैती की थी. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने अनिल ज्वेलर्स से लूटे गये 539.3 ग्राम सोने के आभूषण, 485.6 ग्राम चांदी के आभूषण, चार देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बोलेरो, तीन बाइक बरामद की. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, डीआइयू शाखा के अजीत कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव, पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, नगर थाना के पुअनि प्रताप कुमार सिंह, इकरार फारुखी, प्रवीण कुमार, अमर कुमार, तकनीकि कोषांग के धनंजय कुमार, सिपाही कुंदन चौधरी, राजीव कुमार, अमर कुमार, केशव कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे. आभूषण दुकान की एक माह से बदमाश कर रहे थे रेकी डकैती से पहले बदमाशों ने कई बार दुकान के आसपास रेकी की थी. पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने इसका राज खोला. आरोपितों ने बताया कि करीब एक माह से हर दिन दुकान के आसपास आकर रेकी कर रहे थे. दुकानदार व स्थानीय लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. बता दें कि घटनास्थल के पास ही सेंट्रल बैंक की शाखा, कई वित्तीय संस्थान और प्रतिष्ठान हैं. सरगना सोनू ने ससुराल में छिपा रखा था लूट का सामान गिरोह के सरगना सह मास्टरमाइंड वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र से आहर निवासी सोनू सहनी ने डकैती के बाद वैशाली जिला में अपने ससुराल शीतलपुर में लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण छिपा रखे थे. कुछ सामान मुजफ्फरपुर में अपने किसी रिश्तेदार के घर रखा था. बाकी आभूषण व नकद सहयोगियों को बांट दिया था. घटना में वैशाली के सहनी व पासवान दो अलग-अलग गिरोह काम कर रहे थे. वारदात के बाद सभी बदमाश लूटे गये सामान व नकद लेकर भूमिगत. दबिश के क्रम में पुलिस ने समस्तीपुर, वैशाली व मुजफ्फरपुर में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद तकनीकी सूत्र व मानवीय सूचना के आधार पर बदमाशों का पता चला. डकैती में संलिप्त अपराधियों का एक गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर है. गिरफ्तार बदमाशों का है पूर्व से आपराधिक इतिहास पकड़े गये बदमाशों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. साथ समस्तीपुर के लोकल अपराधियों से भी कनेक्शन है. सूत्रों के अनुसार चार साल पहले वैशाली पुलिस ने पातेपुर इलाके में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट में समस्तीपुर के हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा निवासी अरुण कुमार, पंकज कुमार व वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव के संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये आरोपितों की निशानदेही पर बाद में गिरोह के सरगना सीमावर्ती वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र से सोनू सहनी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें