Samastipur News: पूसा: थानाक्षेत्र के मोरसंड गांव से न्यायालय से निर्गत कुर्की के आधार पर दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसमें राम प्रकाश पासवान के पुत्र लक्ष्मी पासवान एवं मूलचंद सिंह के पुत्र सुरेश सिंह शामिल हैं. कांड संख्या 327/95 मारपीट एवं हत्या कर देने का प्रयास का मामला वर्ष 1995 से न्यायालय में लंबित था. दूसरी तरफ महमदपुर देवपार पंचायत के भराव टोला से 395 दफा डकैती के आरोपित शंकर पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उक्त दोनों ही पूर्व के कांडों में हुई गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए नवनियुक्त थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी बहुत दिनों से फरार था, जिसे तत्परता बरतते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

