Samastipur News:रोसड़ा : शिक्षक दीपक के समान होते हैं जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश प्रदान करते हैं. फलस्वरुप समाज उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता है.”” सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के वरिष्ठ आचार्य विजयव्रत कंठ के सेवानिवृति उपरांत अभिनंदन समारोह में यह बात मुख्य अतिथि उत्तर बिहार विद्या भारती बेगूसराय विभाग निरीक्षक विनोद कुमार ने व्यक्त कही. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आचार्य श्री कंठ जैसे समर्पित कार्यकर्त्ता की बदौलत ही विद्या भारती के विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार का परचम फहरा रहे हैं. प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्र ने बीते हुए समय की यादों को साझा करते हुए उनकी बहुआयामी प्रतिभा की सराहना की. विज्ञान विभागाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सिंह ने कहा कि आचार्य कंठ ने लगातार छब्बीस वर्षों तक निष्ठापूर्वक की गई विद्यालय की सेवा को अविस्मरणीय बताया. संचालन करते हुए आईटी फैकल्टी मनोज कुमार ने शिक्षा के अतिरिक्त साहित्य व समाज सेवा की चर्चा करते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया. छात्र यशराज ने जहां काव्य पाठ से समां बांधा. वहीं संगीताचार्य अमरेश झा और संतोष कुमार के निर्देशन में अपराजिता और ऑरेन दास ने गीतों की प्रस्तुति से माहौल भावुक बनाया. आचार्य कंठ को पाग, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामबाबू दास, रवीन्द्र ठाकुर, मनोज राय, राघवेंद्र कुमार, मंजीत चौबे, विकास कुमार, रामशंकर झा, हृषिकेश सिंह, राजीव कुमार, मनोज हिमांशु, अशोक कुमार, ललित झा, रेणु कुमारी, सुमित कुमार, अरविंद मेहता, मनीष ठाकुर, अनीश कुमार, अंजू कुमारी, पूनम सिंह, पूनम कुमारी, पिंकी कुमारी, रीना शर्मा, सुष्मिता सिंह, रामबाबू कुमार, पंकज कुमार, धीरज कुमार, सीताकांत झा, स्मिता कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

