23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सम्मान से कायम होगा बेहतर शैक्षणिक माहौल : रमेश

प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ठाकुर की सेवानिवृति पर विद्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह सह विदाई समारोह आयोजित किया गया.

Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय राजकीयकृत बालिका इंटर विद्यालय दलसिंहसराय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ठाकुर की सेवानिवृति पर विद्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह सह विदाई समारोह आयोजित किया गया. शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. आगत अतिथियों के सम्मान में छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. अध्यक्षता पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के रमेश प्रसाद ने की. संचालन राज्य कार्यकारिणी सदस्य निलय कुमार ने किया. वरीय शिक्षक जितेंद्र सिन्हा ने आगत अतिथियों का सम्मान चादर, माला, पाग द्वारा किया. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण जितेन्द्र कुमार ठाकुर को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, रामायण पुस्तक एवं चादर माला पहनाकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते. अनुभव के साथ उनका अधिगम कौशल और धारदार होता है. वे समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. अनुमंडल अध्यक्ष मणि भूषण सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ हमेशा इनके साथ खड़ा रहेगा. वहीं सेवानिवृत होने वाले प्रधानाध्यापक जितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि छात्राओं के शिक्षण के प्रति मेरा लगाव रहा है. सेवानिवति के बाद भी स्वेछिक रूप से मैं विद्यालय में अपनी सेवा देता रहूंगा. वहीं रमेश प्रसाद ने सम्मान समारोह की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज में शिक्षक को सम्मान देकर ही हम बेहतरीन शैक्षणिक माहौल कायम कर सकते हैं. प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह, पेंशन समाज के महासचिव डा. अरुण झा, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, नीरज कुमार, सुधाकर चौधरी, प्रेम ठाकुर, शिक्षक कुमार शुभम, प्रभास कुमार, मुकेश कुमार, बसुंधरा, बबिता, प्रियंका कुमारी, सरपंच सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार द्विवेदी ने भी अपनी अपनी बातें रखी. वही विद्यालय से बीपीएससी प्रधानाध्यापक के रूप में चयनित होकर दूसरे विद्यालय में स्थानन्नति होने वाली शिक्षिका कुमारी मणि व पूजा को भी सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सुनीता कुमारी ने किया. मौके पर संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी, माला कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रकाश कुमार सहित कई छात्रा उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel