Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की दशहरा पंचायत के अर्धलालपुर में शनिवार को माई बहन मान योजना के तहत दर्जनों महिलाओं का पंजीयन किया गया. यह अभियान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पहल पर चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष विचार विभाग बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवीण भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से खासकर महिलाओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रही है. आज देश के कांग्रेस शासित प्रदेशों में इस योजना का लाभ लाखों महिलाएं लाभांवित हो रही हैं. जब बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हजारों महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी. मीडिया समन्वयक राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सह महासचिव बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस आयुष भगत ने कहा कि देश में वर्षों कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं को उचित सम्मान मिला है. कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इस मौके पर उप मुखिया धीरज कुमार यादव, वार्ड सदस्य हरेंद्र राय, अरविन्द राय, संजय राय, अमन कुमार, आशा देवी, ममता देवी, सीता, अशर्फी देवी, नीतू देवी सुनैना देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है