Samastipur News:दलसिंहसराय : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राज्य सम्मेलन के लिए स्वागत समिति के गठन को लेकर आरबी कालेज में रामाश्रय महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 51 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया. स्वागताध्यक्ष सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य सह विधायक अजय कुमार को बनाया गया. स्वागत मंत्री एडवा के राज्य सचिव नीलम देवी, कोषाध्यक्ष सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य विधान चंद् को चुना गया. बैठक में एडवा का राज्य सम्मेलन 24 व 25 दिसम्बर को दलसिंहसराय में ही कराने का फैसला लिया गया. जिसकी तैयारी के लिए सभी प्रखंड व यूनिट के बैठक कर तैयारी में जुटाने का प्रस्ताव पारित हुआ. इस सम्मेलन में एडवा के राज्यस्तरीय 200 डेलीगेट शामिल होंगे. बैठक में एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, रघुनाथ राय, शशिकांत झा, महेश कुमार, बसंती कुमारी, सुलेखा कुमारी, निशा कुमारी, शांति कुमारी, ललिता देवी, रूबी देवी, अरविंद राय, रामसेवक राय, महेन्द्र सिंह, रामनारायण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

