मोरवा . आज की छोटी सी बचत कल पूरे परिवार के आजीविका का सहारा बन सकता है. महिलाओं के द्वारा पाई-पाई जोड़कर बनाया गया समूह आज विशाल समूह के रूप में नजर आ रहा है. लगातार महिलाओं में बचत की प्रवृत्ति बनी रहे इसलिए समय-समय पर उन्हें जागरूक करना जरूरी है. यह बातें कही जीविका परियोजना प्रबंधक गोपी कृष्ण ने. गुरुवार को कौवा चौक के आर मेमोरियल स्कूल परिसर में आयोजित बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ वित्तीय समावेशन के लिये आयोजित बैठक के मौके पर दीदियों को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि हर समूह आज नया मुकाम हासिल कर रहा है. महिलाएं अब अपने दमखम पर परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर रही है. यह सब संभव हुआ है जीविका से जुड़ी महिलाओं के स्वावलंबन से महिलाओं के आत्मनिर्भर होने की दिशा में उठाया गया. यह कदम आने वाले भविष्य में लोगों का बहुत बड़ा आजीविका का साधन बनेगा. इससे पहले बैठक को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ इंडिया कौवा शाखा के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने कई तरह के स्कीमों की जानकारी देते हुए महिलाओं को इससे लाभ देने की बात कही. मौके पर सीसी सविता कुमारी, सीसी राजेश कुमार, एमबीके गणेश प्रसाद शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

