Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में किसानों ने गुरुवार को बिहार राज्य खाद्य निगम उजियारपुर के अनाज गोदाम पर विरोध जताया. नेतृत्व पप्पू यादव ने किया. इसमें अनाज माफिया से गोदाम को मुक्त करने समेत अन्य मांगें रखी गयी. संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार में गरीबों को मिलने वाली आहार पर भी खाद्यान्न माफिया बुलडोजर चला रही है. खाद्यान्न माफिया खुलेआम गरीबों को मिलने वाली राशन का लूट मचा रहा है. उपभोक्ताओं को खुलेआम दो से तीन किलोग्राम अनाज कम देने के साथ ही धमकी भी दी जा रही है. प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से घटिया चावल व गेहूं का आयात कर उपभोक्ताओं को वितरण किया जाता है. वह खाने योग्य नहीं होता. वक्ताओं ने इसमें सुधार करने की मांग की गयी. मौके पर मो. फरमान, तनंजय प्रकाश, अर्जुन दास, रोहित कुमार, भीम सहनी, अमरजीत कुमार, दिलीप कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

