सरायरंजन . प्रखंड की रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 15 के एक बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 15 निवासी कंचन कापर के तीन वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृत बच्चे के परिवार वालों ने बताया कि बच्चा गोपालगंज में रह रहा था. घर में सोया हुआ था. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया. जब तक इलाज के लिए ले जाया जाता तबत क बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा है. बच्चे के शव आने का परिजन इंतजार कर रहे हैं. वहीं शोक-संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

