Samastipur News:समस्तीपुर : नये साल की सुरक्षा को लेकर रेलवे भी अलर्ट हो गया है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गई है. जीआरपी व आरपीएफ संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है. बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. यात्रियों के बैगों की तलाश ली गई. इसके अलावा संदिग्ध लगने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई. इस दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, जीआरपी थानाध्यक्ष बीरबल कुमार ने नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर एक से लेकर सात प्लेटफॉर्म तक चेकिंग अभियान चलाया. स्टेशन का कोना कोना खंगाला गया. प्लेट फार्म पर संदिग्ध लगने वाले यात्रियों की तलाशी भी ली. उनसे पूछताछ की गई. इसके अलावा 55553 व 11123 ट्रेन में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही यात्रियों से अपील भी की गई कि उन्हें कोई यात्री या कोई संदिग्ध बैग दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को दें. ताकि किसी तरह की घटना होने से रोका जा सके. ट्रेन में बुजुर्ग यात्री के उतरने की समस्या के बाद सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी ने उन्हें मदद की.
रील बनाने वालों पर नजर
सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन रेलवे ट्रैक या स्टेशन परिसर में रील बनाई तो अब करवाई होगी. रेलवे ने इस पर सख्ती बरतते हुए साफ कर दिया है कि बिना अनुमति वीडियो या फोटोग्राफी करना भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. पकड़े जाने पर हजारों रुपये का जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में युवाओं में ट्रैक और स्टेशन पर रील बनाने का ट्रेंड बढ़ा है. इससे न केवल उनकी जान जोखिम में पड़ती है. बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे वीडियो बनाने वाले लोग खुद को और दूसरों को खतरे में डालते हैं. कई बार तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

