Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के दुधपुरा स्थित केशवचन्द ज्ञान निकेतन शिक्षण संस्थान में अगस्त महीना क्रिएटिविटी का महीना रहा. एक ओर बच्चों में एकेडमिक उन्नति के लिए इंटर हाउस स्पेलिंग बी कंपटीशन और इंटर हाउस स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा में संगीत गायन, तबला वादन और पैरेड का भी प्रदर्शन किया गया. इंटर हाउस स्पेलिंग बी का उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी भाषा के शब्दों को अधिक से अधिक इकट्ठा कर जानने और समझने की रुचि पैदा करना ताकि वह इस भाषा को अच्छी तरह से सीख सके. यह प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित किया गया. फाइनल में ध्यानचंद हाउस के प्रतिभागियों ने जीत प्राप्त की. समीक्षा कुमारी, आयुष कुमार, अभिनव कुमार झा, आयुष कुमार, आर्कष कुमार, आदित्य राज, संध्या भारती, नयन कुमार ने ध्यानचंद हाउस का प्रतिनिधित्व किया. वही इंटर हाउस स्पीच कंपटीशन में बच्चों में धारा प्रवाह बोलने की क्षमता का विस्तार करने के लिए आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता के दो स्तर थे. जूनियर ऑरेटर के विजेता प्रतिभागी क्रमशः प्रतीक कुमार कक्षा 5, प्रथम स्थान, इशिता कक्षा 4 द्वितीय स्थान एवं अर्जिता कक्षा 2 तृतीय स्थान रहे. सीनियर ऑरेटर के विजेता प्रतिभागी शालिनी कुमारी सिंह कक्षा 10, प्रथम स्थान, दिव्यांजलि कक्षा 10, द्वितीय स्थान एवं माही कक्षा 6 तृतीय स्थान पर रहे. विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. संस्थापक राम कुमार तिवारी, सेक्रेटरी रविकांत तिवारी व एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज रितु नैक्रिका के द्वारा पुरस्कृत किया गया. संस्थापक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारा संकल्प है कि हर विद्यार्थी को आधुनिक संसाधन, प्रेरक वातावरण और उत्कृष्ट अधोसंरचना मिले, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सके. वही सत्र 2024- 2025 के एकेडमिक टॉपर सोनू कुमार कक्षा 8, पुष्पांजलि कुमारी कक्षा 5 एवं तनुजा यादव प्राइमरी 3 को वार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए विद्यालय के संस्थापक राम कुमार तिवारी द्वारा साइकिल देकर प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

