Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर के तले जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महासंघ भवन के प्रांगण से जुलूस निकाला. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारी पिछले साल हुए संविदा कर्मियों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने, जीएनएम, एएनएम का राज्य संवर्ग की अधिसूचना वापस लेने, राज्य संवर्ग के कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन के पत्रांक19300, दिनांक-13 अक्टूबर 2023 के आलोक में तीन प्रोन्नति देने, सभी कर्मियों को प्रोन्नति हेतु कालावधि निर्धारित करने, एनएनएम और जीएनएम को एसीपी, एमएसीपी तथा सेवांत लाभ देने से पूर्व विभाग से स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आदेश को वापस लेने तथा जिला स्तर पर एसीपी, एमएसीपी विभाग स्तर पर देने का आदेश को रद्द करने, एनएचएम सहित सभी संविदा कर्मियों को दस वर्ष की सेवा पूरी करने वाले को बगैर परीक्षा का सेवा स्थायी करने, सिविल सर्जन पटना के द्वारा प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक को प्रोन्नति पर रोक को हटाने की मांग कर रहे थे. इधर बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के द्वारा भी सरकार के द्वारा तीन हजार पारितोषित राशि को लेकर धन्यवाद मार्च निकाला गया. आशाओं ने सरकार के द्वारा पिछले दिन बढ़ोतरी की राशि का बकाया भुगतान करने, आशा कार्यकर्ताओं की 65 वर्ष की उम्र पूरा होने पर दस लाख रिटार्यमेन्ट वेनीफिट देने एवं 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग कर रहे थे. वहीं भारत सरकार के द्वारा संसद में दिये गये आश्वासन के आलोक में दो हजार के बदले 3500 देने की मांग कर रही थी. प्रदर्शन के पश्चात अवलेश कुमारी और नीलम कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसे चिकित्सा संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग से मांगों पर अविलंब निर्णय लेने एवं संविदाकर्मियों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने की मांग की. रैली को आशा की जिला मंत्री सुनीता कुमारी, लक्ष्मीकांत झा, विमलेश चौधरी, दीपक कुमार सिंह, रामसेवक महतो, वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, देवेन्द्र प्रसाद यादव, शैलेन्द्र कुमार, राकेश कुमार रौशन, अभिषेक कुमार, रेखा कुमारी, रंजना कुमारी, पूजा भारती, मीनू कुमारी, मंजू कुमारी, विनिता वर्मा, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी, सुनीता शर्मा, चंदा कुमारी, राज कुमारी पुष्पम, पूनम झा, आशा कुमारी, निरंजन कुमार, मो. मोहतसीन रजा, रघुवीर कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

