Samastipur News: समस्तीपुर : यौद्धेय गण के प्रवर्तक बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन की जयंती पर रविवार की देर शाम समस्तीपुर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. समस्तीपुर के कर्पूरी सभागार में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरनवाल महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल, वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासभा के महामंत्री अशोक कुमार बरनवाल, अहिबरन कल्याण न्यास के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज लाल बरनवाल, समस्तीपुर के ट्रेजरी ऑफिसर, रमेश कुमार बरनवाल, खगड़िया के न्यायाधीश संकल्प राज, डॉ मनोज गुप्ता बरनवाल, प्रद्युम्न कुमार,रवींद्र गोयल आदि मौजूद ने संयुक्त रूप दीप जलाकर कर किया. इस समारोह में पूरे जिले से आए बरनवाल समाज के लोगों ने महाराज अहिबरन की तस्वीर पर पुष्पार्पण किया. बरनवाल सेवा समिति समस्तीपुर के संरक्षक रंजीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन पलक राज और कुश राज ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि यौद्धेय गण के प्रवर्तक महाराजा अहिबरन, बरनवाल जाति के आदि महापुरुष थे. इनका इतिहास काफी समृद्ध और गौरवशाली रहा है. हमें उनके इतिहास को संजोय रखना है. इस अवसर पर जिले के बरनवाल परिवारों की महिला व बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाव नृत्य, लोक नृत्य, प्रहसन, एकांकी, एकल नृत्य, समूह गान आदि की प्रस्तुति हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम में हेमंत, आदिश्री, जयस, आयुषी, लव कुश, श्रेया, प्रत्यूष, रिद्धिमा, इशिका, उत्कर्ष, रियांशी, श्रेयल, एलिना, समर, मयंक, सौम्या, काव्या, स्माइली, आरव, किंशु, हर्षित, रिषिका, पीयूष, कृतिका, गौरवी, पलक, शाम्भवी, भाव्या, अक्षया, ईशानी, गौरी, अनिशि, निकिता, निमिषा की प्रस्तुति सराहनीय रही. समारोह का संयोजन बरनवाल सेवा समिति समस्तीपुर के वरीय संरक्षक इंद्रदेव गुप्ता, अध्यक्ष नंदकिशोर बरनवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, सचिव रवींद्र कुमार बरनवाल, सह सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार पिंकू, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, विनोद लाल, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, पंकज लाल, प्रशांत कुमार प्रेम ने संयुक्त रूप से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

