Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलारी गांव निवासी राजेंद्र सिंह हत्या कांड में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बिशम्भरपुर एलौथ गांव के वार्ड 4 निवासी राम सुधीर राय के पुत्र राजा कुमार के घर पुलिस ने रविवार को कुर्की जब्ती करने का इश्तेहार चस्पाया है. घटना से संबंधित थाना में कांड संख्या 280/23 दर्ज की गई थी. जिसमें राजा कुमार की संलिप्तता पाई गई थी. एसआई राजीव रंजन कुमार ने रविवार को मुसरीघरारी पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पाते हुए बताया कि यदि शीघ्र ही वह आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. बताया गया है कि बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी राजेंद्र सिंह की हत्या 31 जुलाई 2023 की रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा उस समय कर दी थी जब वे अपने खेत स्थित बोरिंग पर सो रहे थे. हत्यारे ने उनकी गला दबा कर हत्या करने के बाद बिजली का तार से करंट भी लगा दिया था. इस संबंध में मृतक की पत्नी मीरा देवी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में फरार राजा कुमार की संलिप्तता पाते हुए कांड में आरोपित किया था परंतु वह घटना के बाद से फरार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है