Samastipur News:रोसड़ा : विधि-व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से रोसड़ा पुलिस को दंगा रोधी उपकरण से लैस किया गया है. शुक्रवार को थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना परिसर में मॉक ड्रिल कराया. वर्दी के ऊपर विशेष प्रकार का निर्मित सुरक्षा कवच पहनकर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने इसका अभ्यास किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भीड़ एवं दंगे को नियंत्रण करने व विधि व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर एंटी राइट इक्विपमेंट का मॉक ड्रिल कराया गया है. ताकि समय पर पुलिस जवान हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहे. मौके पर एसआई चंदन कुमार, रितिक कुमार, सिपाही संजीव कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि थे.
पुलिस ने बटहा व खैरा दरगाह से दो लोगों को हिरासत में लिया
रोसड़ा : आतंक के साये में रह रहे बटहा, खैरा दरगाह, गोविंदपुर एवं उदयपुर समेत अन्य गांव के लोगों को पुलिस की सक्रियता के बाद अब थोड़ी राहत महसूस हो रही है. ग्रामीणों द्वारा महापंचायत के बाद रोसड़ा पुलिस ने बटहा एवं खैरा दरगाह गांव में छापेमारी कर दो युवक को हिरासत में लिया है. पुनि सह थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज करते हुए कहा कि फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि में काफी संख्या में पुलिस ने मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर बटहा गांव में छापेमारी की. जहां एक युवक को धर दबोचा. उसके बाद खैरा दरगाह गांव में भी छापेमारी की. जहां से दूसरे युवक को दबोचा गया. सूत्रों की मानें तो जेल में बंद अपराधी के इशारे पर कुछ युवकों द्वारा गांव में रंगदारी एवं गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत का माहौल बना दिया गया है. बता दें कि विगत दिनों थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लोगों ने गोलीबारी जैसी घटना की चर्चा की थी. उसके बाद पुलिस की शिथिलता को देख कई गांव के लोगों ने अपराध के विरुद्ध महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें एकजुटता दिखाते हुए असामाजिक तत्वों को सुधर जाने या गांव छोड़कर चले जाने का निर्णय लिया था. उसके बाद समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने गुरुवार को रोसड़ा थाना पहुंचकर घटनाओं से संबंधित जानकारियां ली. साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है