21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur news:यूआर कॉलेज में एनएसएस व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ पौधरोपण

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

samastipur news:रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार के निर्देशन में हुआ.संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर शर्मा एवं सीटीओ डॉ सतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.मौके पर डॉ विनय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक तिथि नहीं,बल्कि भारत की एकता,अखंडता व अदम्य साहस का प्रतीक है.उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं.डॉ अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि जब भारत सैकड़ों रियासतों में बंटा हुआ था,तब सरदार पटेल ने अपनी अदम्य इच्छा शक्ति व कुशल कूटनीति से 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर भारत की एकता को साकार किया.उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने नाम से एक पेड़ लगाकर देश की एकता व हरियाली दोनों में योगदान दें.डॉ अनुराग कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्र की अखंडता व सुरक्षा को मजबूत करने का संकल्प दिवस है.कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष भी एकता का सुंदर प्रतीक हैं.पेड़ों की जड़ें धरती के नीचे एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं,वैसे ही हम भारतीय एक धरती,एक आकाश व एक पहचान से जुड़े हुए हैं.उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें सह-अस्तित्व,सहयोग व संतुलन का संदेश देते हैं.सीटीओ डॉ सतीश कुमार ने कहा कि सरदार पटेल की एकता व पेड़ों की हरियाली दोनों ही युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.इस अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी के सैकड़ों कैडेटों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.कार्यक्रम में डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन,डॉ निविध चंद्रा,डॉ उमेश कुमार,डॉ आशुतोष कुमार व डॉ अरुण कुमार राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel