29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 12 प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवास बनाने की योजना अधर में

जिले के 12 प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवास बनाने की योजना अधर में लटकी हुई है. आज से एक वर्ष पूर्व 12 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों के लिये कार्यालय भवन निर्माण और आवास निर्माण को लेकर लेकर कवायद शुरू की गयी थी.

समस्तीपुर : जिले के 12 प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवास बनाने की योजना अधर में लटकी हुई है. आज से एक वर्ष पूर्व 12 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों के लिये कार्यालय भवन निर्माण और आवास निर्माण को लेकर लेकर कवायद शुरू की गयी थी. 4 मार्च 2023 को जिलाधिकारी के द्वारा अपने पत्रांक 140 के जरिये 4 मार्च 2023 को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के सचिव को पत्र लिखा गया था. जिले के कल्याणपुर, रोसड़ा, सिंघिया, समस्तीपुर, सरायरंजन, दलसिंहसराय, वारिसनगर, विभूतिपुर, उजियारपुर, मोरवा तथा पूसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिये भवन सह आवास का निर्माण होना है. इन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बहुत पुराना है. कई कार्यालय जर्जर हो चुके हैं. विभागों को चलाने के लिये पर्याप्त कमरे व जगह की दिक्कत है.अभिलेखों व फाइलों को रखने में भी परेशानी होती है. ऐसे में इन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनने से इन समस्याओं से निजात मिलती. कुछ कार्यालयों के भवन बहुत अधिक जर्जर हैं. दूसरी ओर आवास की सुविधा नहीं होने से अधिकारियों और कर्मियों को परेशानी होती है. बाहर से आये अधिकारी आवास के अभाव में मुख्यालय से बाहर रहने को विवश रहते हैं. कल्याणपुर प्रखंड में वर्षों पूर्व बनने अधिकारी व कर्मी आवास पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, इसमें रह पाना मुश्किल है. ऐसी स्थिति अधिकारी व कर्मी को परेशानी होती है. वे कहीं अन्य रहकर यहां ड्यूटी करने आते हैं. बाहर से आने जाने में वे लेटलतीफ भी हो जाते हैं. वैसे कर्मी जो दूर व अन्य जिलों के हैं, उन्हें आवास की व्यवस्था नहीं रहने से बहुत अधिक परेशानी होती है. वे या तो जिला मुख्यालय में आवास किराया पर लेकर रहते हैं, यहीं से प्रखंड व अंचल कार्यालय जाकर ड्यूटी करते हैं, कुछ आसपास किराया पर आवास लेकर ड्यूटी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें