13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : आवासीय विद्यालय में प्रतिनियोजन के खेल में पिक एंड चूज

जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ माध्यमिक संभाग द्वारा बीते मंगलवार को जारी प्रतिनियोजन लिस्ट में बड़े पैमाने पर पिक एंड चूज का मामला सामने आया है.

समस्तीपुर . जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ माध्यमिक संभाग द्वारा बीते मंगलवार को जारी प्रतिनियोजन लिस्ट में बड़े पैमाने पर पिक एंड चूज का मामला सामने आया है. डीपीओ माध्यमिक कार्यालय से तैयार की गयी संचिका पर डीईओ ने हस्ताक्षरित कर जिला के तीन अनुसूचित जाति/जनजाति,पिछड़ा वर्ग के लिए अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में दो दर्जन शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है. जारी सूची पर गौर किया जाय तो कुछेक शिक्षकों को सुदूर भेज दिया गया है. वहीं एक ही विद्यालय से चार-चार शिक्षकों को हटा दिया जाना कहीं ना कहीं प्रतिनियुक्ति के खेल में संदेह उत्पन्न कर रहा है. रामाज्ञा उच्च माध्यमिक विद्यालय से चार शिक्षक में से तीन शिक्षकों को अंबेडकर आवासीय विद्यालय हरपुर एलौथ, एक शिक्षक को ध्रुवगामा स्थित आवासीय विद्यालय में प्रतिनियिक्त किया गया है. परियोजना बालिका उवि इमनसराय के शिक्षक को हरपुर एलोथ, हसौली कोठी के शिक्षक को रोसड़ा, बड़गांव हसनपुर के शिक्षक को ध्रुवगामा, विशनपुर समस्तीपुर के शिक्षक को रोसड़ा में किया गया प्रतिनियोजन शिक्षकों के पैरवी पर होने की बात कही जा रही है. जबकि रामाज्ञा उमावि चैता दलसिंहसराय अनुमंडल के अधीन स्थित है. जबकि हरपुर एलौथ और ध्रुवगामा स्थित विद्यालय समस्तीपुर अनुमंडल में स्थित है. जानकारों की मानें तो अम्बेदकर आवासीय विद्यालय हरपुर एलौथ के समीपवर्ती प्रखण्ड सरायरंजन के कुछेक विद्यालय में एक ही विषय मे तीन-तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. ऐसे मे समीपवर्ती विद्यालय से नहीं देकर सुदूर अनुमंडल के विद्यालय से शिक्षक का प्रतिनियोजन किया जाना कार्यालय के शिक्षकों के मिलीभगत को उजागर कर रहा है. सूत्रों की माने रामाज्ञा उमावि चैता से चार शिक्षकों को लिये जाने के पीछे पिक एंड चूज है. हाल ही कुछ दिन पहले उस विद्यालय के शिक्षकों ने एचएम के खिलाफ आवेदन दिया था. जिस पर डीपीओ माध्यमिक कार्यालय द्वारा एचएम से स्पष्टीकरण की कार्रवाई भी की गयी थी. एचएम द्वारा सख्ती किये जाने के कारण ही शिक्षकों ने कार्यालय से मिलीभगत करके अपने सुविधा के अनुरूप स्थल पर प्रतिनियोजन कराया है. शिक्षकों का कहना है कि डीपीओ माध्यमिक कार्यालय में कुछेक शिक्षक विद्यालय छोड़कर जमे रहते हैं. लिपिक की मदद से फाइलों की गोपनीयता और पिक एंड चूज के कार्य मे संलग्न रहते हैं. जिसके पीछे के खेल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जरूरत के मुताबिक शिक्षकों को पारदर्शी तरीके से प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel