Samastipur News:समस्तीपुर : जिला उर्दू भाषा कोषांग में उर्दू कर्मियों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता रजनीश कुमार राय, उप निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण- सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग और खालिद अनवर जीलानी, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग संयुक्त रूप से की. विभिन्न अनुमंडल,प्रखंड,अंचल कार्यालय से आये कर्मियों द्वारा समर्पित मासिक प्रतिवदेन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये गये. बैठक में उप निदेशक द्वारा सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन उर्दू से संबंधित कुछ कार्यों का निष्पादन करें तथा उसे जिला उर्दू कोषांग ग्रुप में भेजते रहें. यह भी निर्देश दिया गया कि वे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विशेष कर मुस्लिम परित्यकता तलाकशुदा महिलाओं हेतु सहायता योजना का अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा ताकि अधिक से अधिक वैसी महिलायें लाभान्वित हो सकें. प्रभारी पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को उर्दू में प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करने, सूचना पट्ट पर हिन्दी के साथ-साथ उर्दू में भी लिखवाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है