मोरवा : इमरजेंसी की हालत में अब लड़ुआ के लोगों को एंबुलेंस के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. अब पंचायत में ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. अगल-बगल की पंचायत के लोगों को भी एंबुलेंस सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो-चार दिन के अंदर ही लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यह बातें लड़ुआ पंचायत के पूर्व मुखिया और मुखिया पति वरुण कुमार सिंह ने कही. पूर्व मुखिया ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को एंबुलेंस को लेकर काफी दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी की दशा में समस्तीपुर से एंबुलेंस बुलाने और डॉक्टर के पास पहुंचने के पहले ही मरीजों की हालत काफी नाजुक हो जा रही है. लोगों को एम्बुलेंस के लिए मोटी रकम भी खर्च करना पड़ता है. इन्हीं सब बातों के मद्देनजर पंचायत के लोगों के लिए एक सौगात देने की तैयारी शुरू की गई है. जल्द ही लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इस आशय की जानकारी मिलते ही लड़ुआ समेत अगल-बगल के पंचायत में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के किसी भी पंचायत में एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं है. निजी एंबुलेंस की सेवा के लिए समस्तीपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, ताजपुर आदि जगहों का सहारा लेना पड़ता है. जिससे लोगों का समय भी बर्बाद होता है और पैसा भी खर्च ज्यादा करना पड़ता है. इस मौके पर पूर्व मुखिया ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा सिर्फ एंबुलेंस के तेल और ड्राइवर के खर्च पर ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यह सेवा 24 घंटा लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है