13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar/Samastipur News:समस्तीपुर: भट्टी चौक पर गैंगवार से थर्राया इलाका, 10 राउंड फायरिंग से मची दहशत, पुलिस को मिले खोखे

समस्तीपुर के कल्याणपुर स्थित भट्टी चौक पर रविवार देर शाम दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका थर्रा उठा. ग्रामीणों के अनुसार 10 राउंड से अधिक गोलियां चलीं, जिससे दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Bihar/Samastipur News:कल्याणपुर (समस्तीपुर). बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने रविवार की देर शाम जमकर तांडव मचाया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित भट्टी चौक पर दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई घंटों तक भय व दहशत का माहौल बना रहा. लोग दहशत के कारण लगातार मार्ग बदल कर अपने मनचाहे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करते रहे.

10 राउंड फायरिंग की चर्चा, इलाके में सन्नाटा

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सरेआम हथियार निकल आए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. गनीमत यह रही कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों और निवासियों में भारी डर व्याप्त है.

पुलिस को मिले तीन खोखे, छापेमारी जारी

फायरिंग की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, जहां से तीन खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस की मौजूदगी के बाद हमलावर फरार होने में सफल रहे.

क्या कहती है पुलिस?

थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि: मौके से तीन खोखे मिले हैं. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.हालांकि, पुलिस फिलहाल जांच का हवाला देकर ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है. समाचार लिखे जाने तक फायरिंग के पीछे के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मनचलों के टॉर्चर से टूट गयी थी युवती की शादी, कार्रवाई बदले पुलिस दे रही आश्वासन

इधर, लोगों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. लगातार नयी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ते अपराध के कारण लोगों को घर से निकलना, बेटियों को स्कूल व कोचिंग जाना मुश्किल होता जा रहा है. सुरक्षा को लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. बताते चलें कि बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचलों ने एक लड़की को कोचिंग व स्कूल जाने के दौरान इतना टॉर्चर किया कि उसकी तय की गयी शादी टूट गयी. परिवार के लोग सदमे में जी रहे हैं. पुलिस कोई ठोस कार्रवाई के बदले लगातार आश्वासन दे रही है. अब इस मामले में देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या करती है. बहलहाल, घटना स्थल पर तनाव व दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel