Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के कई पंचायत में मंगलवार को डीएम के निर्देश पर बीडीओ अरुण कुमार निराला व बीसीओ रवि रंजन कुमार ने पैक्स गोदाम की छानबीन करते हुए किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीद पर जोर दिया गया. बीडीओ के द्वारा पैक्स अध्यक्ष को बताया गया कि सरकार का समर्थन मूल्य किसानों को मिले इसकी व्यवस्था अध्यक्ष को करनी चाहिए. समय पर धान की खरीद कर सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होनी चाहिए. धान की गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई. बीडीओ के द्वारा बताया गया कि सारंगपुर पूर्वी, सारंगपुर पश्चिमी मोरवा उत्तरी आदि पंचायत में पैक्स गोदाम की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. बताया जाता है कि धान में गड़बड़ी के कारण कई पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने आनाकानी कर रहे हैं. जिसको लेकर लोगों के द्वारा आवाज उठाई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

