Samastipur News:विभूतिपुर : शिक्षा विभाग व क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से विभूतिपुर प्रखंड के चकहबीब पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर परोही में चल रहे लर्निंग फेस्टिवल का समापन किया गया. इस मौके पर एक मेले का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के बीच विज्ञान, सिलाई- कढ़ाई, नाटक ,किचेन गार्डन ,म्यूजिक और पेंटिंग स्टूडियो का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चे ने सिलाई -कढ़ाई स्टूडियो में सुई धागा के माध्यम से अपने अंदर के कौशल को निखार पा रहे थे, वहीं विज्ञान में बच्चे प्रयोग करके समझ रहे थे,नाटक में बच्चे जो दबी आवाज ,समस्या को नाटक के रूप में दिखाने का प्रयास कर रहे थे. अलग-अलग स्टूडियो में बच्चे अलग-अलग गतिविधि किये. इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिलदेव प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों में रचनात्मक और नई-नई चीज खोजने के प्रति जागरूक होते हैं. वहीं क्षमतालय फाउंडेशन के फैलो आनंद गौतम ने बताया कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही बच्चों के लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने में भी मदद मिलती है. शिक्षिका नेहा रूपाली ने अलग-अलग स्टूडियो का अनुभव करके सुझाव वाले क्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया. इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका अपनी भूमिका फैसिलिटेटर एवं को -फैसिलिटेटर के रूप में अहम भूमिका निभाई. शिक्षक मो.अरशद नूरानी,राजेश कुमार, कुणाल कुमार शिक्षिका कुमुदिनी कुमारी, नेहा रूपाली, प्रियंका कुमारी, शिल्पा कुमारी व क्षमतालय फाउंडेशन से आनंद गौतम व साथी टीम श्रवण, कारण, शिवम्,आशुतोष,प्रियांशु के साथ विद्यालय के बच्चे और अभिभावक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

