Samastipur News:वारिसनगर : बिहार में इन दिनों चलाये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान प्रखंड में भी शुरु होते दिख रही है. इसकी पहली कड़ी के जद में मुख्यालय बाजार को रखा गया है. इसकी आधिकारिक सूचना मंगलवार को माइकिंग से लोगों को दी गई है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि दुकानदारों द्वारा विभिन्न सड़कों किनारे अवैध रूप से अस्थायी दुकान सजा दी गई है. जिसके चलते लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी खेलनी पड़ती है. जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित हनुमान मंदिर से लेकर गुदरी चौक के दुकानदारों को 72 घण्टे के भीतर सड़क किनारे की गई अतिक्रमण को हटा लेने की सूचना माइकिंग से दी गई है. 72 घंटे बाद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण की गई जगहों को हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

