Samastipur : समस्तीपुर कोर्ट हाजत के दो पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध जांच की कार्रवाई Samastipur : बुधवार को कोर्ट हाजत से चार कैदियों के भागने का मामला Samastipur : समस्तीपुर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित कोर्ट हाजत में बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार चार कैदियों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. इस कारण पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है. पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. सीमावर्ती मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित आसपास के जिलों में भी पुलिस को सतर्क किया है. कोर्ट हाजत से फरार चारों बदमाश कुख्यात अपराधी हैं. इसमें वैशाली के सदर थाने के पश्चिमी गोप टोला निवासी चंद्रशेखर राम के पुत्र राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर आभूषण लूट का अभियुक्त है. वैशाली के भगवानपुर थाने के साहथा वार्ड दो निवासी शिवजी सहनी के पुत्र अरविंद सहनी, मुजफ्फरपुर के तुर्की थाने के तुर्की चैनपुर के सुरेश राम के पुत्र मंजीत कुमार और सरैया थाने के मुगौली के शिवनंदन राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी पिकअप लूटकांड के अभियुक्त हैं. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस के सहयोग से संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई गई है. आसपास के अन्य जिलों में भी पुलिस को सतर्क किया गया है. कोर्ट हाजत की सुरक्षा को लेकर होगा बेहतर प्रबंध पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कोर्ट हाजत की सुरक्षा में लापरवाही के चलते कोर्ट हाजत के एक हवलदार और आठ जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दो पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध जांच की कार्रवाई चल रही है. उनके विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि इस घटना में जिन पुलिसकर्मियाें की लापरवाही उजागर हुई, उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है. कोर्ट हाजत की सुरक्षा को और मजबूत किया जायेगा. जिला न्यायालय प्रशासन से भी हाजत की सुरक्षा हेतु बेहतर उपाय करने के लिए अनुरोध किया जाएगा. जेल प्रशासन से गंभीर अपराधियों की पेशी से पूर्व पुलिस को सूचित करने के संदर्भ में समन्वय स्थापित किया जायेगा. कोर्ट हाजत प्रभारी सिद्धनाथ प्रसाद सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर कोर्ट हाजत से फरार से अपराधियों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि भागने के दौरान पुलिस ने नागेन्द्र महतो को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. चार अन्य फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है