Samastipur News:समस्तीपुर: इंटरनेट मीडिया के सोशल अकाउंट पर महिला को झांसा देकर ठगी करने के आरोप में स्थानीय साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के एक युवक को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान महाराष्ट्र के चिकली बुलढाना निवासी योगेश सुरेश चौथे के रुप में बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक महिला को इंटरनेट मीडिया के साेशल साइट पर झांसा देकर उक्त आरोपित ने 25 लाख 13 हजार 500 रुपये और 263.8 ग्राम सोना ठगी कर लिया. पिछले छह साल से पीड़ित महिला उक्त आरोपित के संपर्क में थी. पीड़ित महिला ने स्थानीय साइबर थाना में उक्त घटना की शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर पुलिस ने उक्त आरोपित की धर पकड़ के लिए जाल बिछाया. शुक्रवार को पीड़िता ने उक्त आरोपित को समस्तीपुर में मिलने के लिए बुलाया. वहां पहले से पुलिस मौजूद थी. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. साइबर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की गयी है. ठगी के रुपये और सामान वापस दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

