14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विद्यापति राजकीय समारोह के तीसरे दिन बच्चों की प्रस्तुत से आयोजन बना यादगार

अवसर था विद्यापति राजकीय समारोह में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति का. समारोह के तीसरे व आखिरी दिन बच्चों ने विभिन्न विधाओं में अपनी अपनी प्रस्तुति दी.

Samastipur News:विद्यापतिनगर: बड़ों के जैसे हौसला,उड़ान भरने का जुनून से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों का मन मोह लिया. अवसर था विद्यापति राजकीय समारोह में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति का. समारोह के तीसरे व आखिरी दिन बच्चों ने विभिन्न विधाओं में अपनी अपनी प्रस्तुति दी.

बच्चों ने शास्त्रीय, लोक एवं आधुनिक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दी

इसमें नृत्य, संगीत, कविता पाठ, भाषण, चित्रकला, नाटक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. जिनमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का बीईओ प्रभात रंजन ने शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया. नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने शास्त्रीय, लोक एवं आधुनिक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दी. संगीत प्रतियोगिता में एकल व समूह गायन ने श्रोताओं की खूब तालिययां बटोरी. वहीं कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सामाजिक, पर्यावरणीय एवं नैतिक विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए. चित्रकला प्रतियोगिता व रंगोली में बच्चों की रचनात्मकता देखने योग्य रही. नाटक प्रस्तुति के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया गया. जिसे दर्शकों ने सराहा. एकल गायन प्रतियोगिता में अंजली कुमारी,साजदा,अभिषेक,करण, एकल नृत्य में आनवी कुमारी,मंजुला कुमारी,पूर्णिमा कुमारी,समूह गायन में संजना कुमारी,गौरी कुमारी,वैष्णवी कुमारी,जुली कुमारी,लक्ष्मी कुमारी ने प्रस्तुति दी. रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी,निशा कुमारी,कैनाल कुमारी,क्विज प्रतियोगिता में किंजल कुमारी,सृष्ठि कुमारी,संध्या,शालू राज,अंजनी कुमारी,भाषण प्रतियोगिता में मिधि कुमारी,अंशु,माही व निबंध में सुप्रिया,प्रियांशी,रोशनी ने भागीदारी दी. निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया.मौके पर शिक्षा पदाधिकारी दलसिंहसराय प्रभात रंजन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और मंच कौशल का विकास होता है. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel