15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

742 स्कूलों में पोषण वाटिका का होगा निर्माण

समस्तीपुर : समस्तीपुर सहित सूबे के 35547 प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए पोषण वाटिका बनाया जायेगा.

समस्तीपुर : समस्तीपुर सहित सूबे के 35547 प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए पोषण वाटिका बनाया जायेगा. वहीं जहां पर पोषण वाटिका है उसका विस्तार किया जाएगा. 742 प्रारंभिक विद्यालय पोषण वाटिका के लिए चयनित है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हाल में पोषण वाटिका के सबसे बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए बिहार को देशभर में पहला स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि अब पोषण वाटिका के लिए 16 विभाग के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास होगा. साथ ही पोषण वाटिका में उपजाये हुए साग-सब्जियां और फलों का इस्तेमाल मध्याह्न भोजन में किया जायेगा. इसके अलावा बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी होगी. पोषण वाटिका से उपजाए हुए सब्जियों में पोषक तत्व भी भरपूर होंगे और बच्चों की सेहत भी अच्छी होगी. जिन स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया था. उन सभी स्कूलों की सिलसिलेवार तरीके से जांच की जायेगी. फिलहाल तो इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पोषण वाटिका का किस हाल में है. वहां सब्जी उगाने का काम चल रहा है या नहीं. साथ ही जिस उद्देश्य के साथ पोषण वाटिका को निर्माण कराया गया था, उसे पूरा किया जा रहा या नहीं. स्कूलों में पोषण वाटिका लगाने से बच्चों को पौष्टिक आहार मिलेगा. जिससे बच्चों में होनेवाली एनीमिया व रतौंधी जैसी बीमारी में कमी आयेगी. विभागीय आंकडे बताते हैं कि बच्चों में अधिकांश एनीमिया की शिकायतें मिलती रहती है. स्कूल में लगाये जाने वाले पोषण वाटिका की सब्जी आलू, गोभी, बैंगन, साग, टमाटर, गाजर, मूली, प्याज सहित अन्य सब्जियां एमडीएम योजना में ही उपयोग में लाया जायेगा. सरकार की योजना के तहत ही बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में पोषण वाटिका का द्वार भोजन विविधता का विकास का नारा दिया गया है. इन विभागों के सहयोग से चलेगा पोषण वाटिका

लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, जीविका, प्राथमिक शिक्षा,मनरेगा, सामाजिक वानिकी ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं बागवानी मिशन, कृषि प्रौद्यौगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, बिहार कृषि विवि सबौर भागलपुर, खाद्य विज्ञान एवं पोषण, सामुदायिक विज्ञान कॉलेज, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा, राज्य स्वास्थ्य समिति, यूनिसेफ और मिट्टी जांच प्रयोगशाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें