Samastipur News:समस्तीपुर : जीएसटी में बदलाव के बाद रेलवे में बिकने वाली रेल नीर के कीमतों में भी कमी कर दी गई है. 1 लीटर बोतल की कीमत अब 15 की जगह 14 रुपये की होगी. जबकि आधा लीटर बोतल की कीमत 10 की जगह 9 रुपये की होगी. सोमवार से यह व्यवस्था सभी स्टेशनों पर लागू हो जायेगी. बताते चलें कि विगत दिन रेलवे बोर्ड ने रेल नीर के दाम का नया निर्धारण करते हुए दर तय किये हैं. साथ ही सोमवार से नए दरों पर बिक्री करने को कहा है. ऐसे में रेलवे के स्थानीय वेंडर भी नई दरों की सूचना सभी दुकानों पर चिपका दी गई है. वहीं आईआरसीटीसी के अधिकारी ने भी नई दरों को लेकर संबंधित दुकानों में निर्देश दे दिया है. बताते चलें कि 1 रुपए की कटौती के कारण नई दरें प्रभावित होगी. कई दुकानों के पास पुराने स्टॉक बचे हैं. इधर, नई दर प्रभावित होने के बाद पुराने दरों को लेकर दुकानदारों में असमंजस है. कई दुकानदार के पास पुराने दर पर निर्धारित बोतल बची हुई है. ऐसे में पुराने दर पर रेल नीर की बिक्री के बाद यात्रियों के शिकायतें बढ़ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

