Samastipur News:समस्तीपुर : पहली जनवरी से ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी में बदलाव होने जा रहा है. इसमें अधिकांश ट्रेनों को बदलाव किया गया है. नई समय सारणी में 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अब समस्तीपुर जंक्शन 10 मिनट पहले पहुंचेगी. अभी जहां यह ट्रेन समस्तीपुर 20. 25 में पहुंचती थी अब 20. 15 में पहुंचेगी और 20.40 में रवाना हो जायेगी. जबकि दरभंगा यह ट्रेन 19.03 की जगह 19:00 बजे पहुंचेगी. वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन यह ट्रेन 21. 45 की जगह 21.50 में पहुंचेगी. इसी तरह हाजीपुर 22.45 की जगह 22.50 इसके पहुंचने का समय तय किया गया है. फिलहाल 1 से 2 दिनों में रेलवे इस नई समय सारणी की घोषणा कर सकता है. वहीं 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस नई समय सारणी में समस्तीपुर जंक्शन 7.10 की बजाय 7:00 बजे पहुंचेगी. जबकि नरहन 7.39 की जगह 7.34 बजे, रूसरा घाट 7.47 के बजाय 7.42 हसनपुर 8. 02 में ही पहुंचेगी. जबकि सलोना इस ट्रेन के पहुंचने का समय 8:20 की जगह 8.23 कर दिया गया है. इसी तरह 13225 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस अब समस्तीपुर जंक्शन 5 मिनट पहले आयेगी. समस्तीपुर यह 14.10 की बजाय 14.0 5 बजे पहुंचेगी. जबकि मुजफ्फरपुर स्टेशन यह 15.50 की जगह 15:55 में आयेगी. इधर, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर तक तो अपने पुराने समय पर ही आयेगी. लेकिन यह मुजफ्फरपुर 10.20 की जगह 10.25 में पहुंचेगी. वहीं 55566 समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी सुबह में समस्तीपुर की 4:15 की जगह 4:20 में रवाना होगी.
कमला गंगा एक्सप्रेस में भी बड़ा बदलाव
15527 कमला-गंगा एक्सप्रेस समस्तीपुर अब 6.40 सुबह की बजाय 6:45 बजे आयेगी. वहीं उजियारपुर यह 6.59 की जगह 7.09 में पहुंचेगी. इस बीच ट्रेन को 10 मिनट स्लो कर दिया गया है. जबकि नजिरगंज 7.08 की जगह 7.18 बजे, दलसिंहसराय 7.19 की जगह 7.29 बजे और बछवाड़ा 7.32 की जगह 7.43 बजे पहुंचेगी. फिलहाल अधिकृत रूप से और भी कई ट्रेनों को बदलाव के इस प्रक्रिया से गुजर सकता है. इसकी घोषणा अभी बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

