Samastipur News:बिथान : प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जायेगी. शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बिथान प्रखंड के बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए आवश्यक टेबलेट उपलब्ध करा दिये गये हैं. इसके साथ ही तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. विभाग से अंतिम निर्देश मिलते ही प्रखंड में ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली शुरू कर दी जायेगी. बीईओ के अनुसार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को दो-दो टेबलेट, जबकि उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को तीन-तीन टेबलेट दिये गये हैं. इन टेबलेटों के माध्यम से सरकार द्वारा लागू की जा रही ऑनलाइन फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस प्रणाली का संचालन किया जायेगा. इस नई व्यवस्था के तहत विद्यालय में उपस्थित बच्चों की हाजिरी दिन में तीन बार बनायी जायेगी. पहली हाजिरी विद्यालय प्रारंभ होने के समय, दूसरी मध्याह्न भोजन के समय व तीसरी विद्यालय की छुट्टी के समय दर्ज की जायेगी. हाजिरी प्रक्रिया के दौरान टेबलेट से बच्चों का सामूहिक फोटो लिया जायेगा. जिसे टैब में पहले से दर्ज डाटा से मिलान कर ऑनलाइन उपस्थिति की पुष्टि की जायेगी. फेस रिकॉग्निशन तकनीक के कारण फर्जी हाजिरी या अनुपस्थिति के बावजूद नाम दर्ज कराने जैसी समस्याओं पर रोक लगेगी. अधिकारियों का मानना है कि इससे बच्चों की नियमित उपस्थिति में सुधार होगा. बहानेबाजी की प्रवृत्ति समाप्त होगी. इस प्रणाली का एक बड़ा लाभ यह भी होगा कि छात्रवृत्ति और परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अनिवार्य 75 प्रतिशत उपस्थिति का आकलन सही और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर विद्यार्थियों की वास्तविक उपस्थिति का मूल्यांकन आसान हो जायेगा. बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने उम्मीद जतायी है कि जनवरी माह से बिथान प्रखंड के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. शिक्षा विभाग की इस पहल से न केवल विद्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार होगा बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और जवाबदेही भी मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

