11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:किसानों तक जानकारी पहुंचाने की जरूरत : डॉ सतपथी

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित निदेशालय प्रसार शिक्षा में विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी के सहयोग से सोशल मीडिया एवं कृषि पत्रकारिता विषय पर चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित निदेशालय प्रसार शिक्षा में विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी के सहयोग से सोशल मीडिया एवं कृषि पत्रकारिता विषय पर चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि संचार को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने व किसानों तक त्वरित जानकारी पहुंचाने की दिशा में यह प्रशिक्षण अत्यंत सार्थक सिद्ध हुआ. कार्यक्रम के दौरान कृषि ज्ञान वाहन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. प्रतिभागियों को वाहन के माध्यम से किसानों तक पहुंचाये जाने वाले तकनीकी वीडियो, वैज्ञानिक संदेश, फसल प्रबंधन तकनीक, पशुपालन सुझाव व कृषि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण में केवीके के विभिन्न विषयों कृषि विज्ञान, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, सामाजिक विज्ञान एवं प्रसार शिक्षा से जुड़े कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान कृषि ज्ञान वाहन के साथ व्यावहारिक सत्र, डिजिटल कंटेंट निर्माण, फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक और सोशल मीडिया हैंडलिंग का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया. यह जानकारी प्रसार शिक्षा के विभागाध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी डॉ बिनीता सतपथी ने दी. विभागाध्यक्ष डॉ सतपथी ने कहा कि वाहन की अब तक की उपलब्धियों, बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी पहुंच तथा चतुर्थ कृषि रोडमैप के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि डिजिटल एग्री-एक्सटेंशन के इस मॉडल ने किसानों में जागरूकता बढ़ाने व तकनीकी ज्ञान को सुलभ बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है. कार्यक्रम के समापन पर निदेशक, प्रसार शिक्षा ने ईईआई निलोखेड़ी, अधिकारियों, प्रशिक्षण टीम एवं सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel