13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ग्रामीण युवाओं को बागवानी फसलों में आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत : डॉ तिवारी

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसलों की खेती विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसलों की खेती विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. अध्यक्षता करते हुए केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ आरके तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को अधिक लाभ देने वाली बागवानी फसलों की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा ग्रामीण युवाओं को कृषि क्षेत्र में उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. डॉ. तिवारी ने कहा कि पारंपरिक खेती के साथ-साथ उच्च मूल्य वाली फसलों स्ट्राबेरी, शिमला मिर्च, ड्रैगन फ्रूट, बेमौसमी सब्जियों, मशरूम और फूलों की खेती पर ध्यान केंद्रित करके किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं. उन्होंने जोर दिया कि तकनीकी ज्ञान और बाजार की समझ आज के कृषि व्यवसाय की रीढ़ है. यह प्रशिक्षण युवाओं को उसी दिशा में मजबूत करेगा. इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ धीरु कुमार तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने प्रतिभागियों को उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसलों की खेती के बारे में की जाने वाली प्रबंधन तकनीकों पर प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण के दौरान उत्तम प्रभेदों, संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग व रोग एवं कीट प्रबंधन के बारे में विस्तृत चर्चा की. प्रशिक्षण में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक सत्र भी शामिल थे. जिससे प्रतिभागियों को सीखने का बेहतर अवसर मिला. प्रशिक्षण के समय निशा रानी, किसान मनोज, गणेश सहित 35 किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel