Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के कुरसाहा, करीमनगर, टेढ़ी बाजार, अधलालपुर, दशहरा आदि स्थानों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को वोटर लिस्ट से हटाए गये मतदाताओं की अधिकार की रक्षा के लिए अभियान शुरू किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण भगत ने कहा कि बिहार के लाखों गरीब मतदाताओं के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी कृत संकल्पित है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर जनता का भरोसा नहीं रह गया है. वोट बंदी से एनडीए सरकार लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छीन रही है. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विनिता भगत ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार चुनाव आयोग जैसी स्वायत्त संस्था को अपनी हितों के लिए उपयोग कर रही है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर अब आमलोग सवालिया निशान उठाने लगें हैं. वोट के अधिकार को बचाने के लिए गांव-गांव अभियान चलाया जायेगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा मीडिया समन्वयक सह बिहार प्रदेश युवा महासचिव आयुष भगत ने कहा कि चुनाव आयोग का काम विपक्ष के नेताओं को धमकाना नहीं है बल्कि प्रमाण के आधार पर उनके दावे को खारिज करना होगा. एनडीए सरकार की कथित वोट चोरी को लेकर जनता के बीच जाकर मामले का पर्दाफाश किया जायेगा. उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एसआईआर के खिलाफ दिये गये बयान को जायज ठहराया. इस क्रम में दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस नेताओं से गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आई परेशानियों से अवगत कराया. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं को मिस्ड कॉल के माध्यम से माई-बहिन योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन किया गया. साथ ही प्रियदर्शनी उड़ान योजना के तहत जरूरत मंद महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. इस मौके पर दिनकर राय, उमाशंकर सिंह, डॉ. निगहवान अहमद खान, एडवोकेट सिकंदर राय, मालती देवी, सोनी देवी, आशा देवी, पूनम कुमारी, अजय कुमार, राधा देवी, गीता देवी, ललिता देवी, मालती देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

