सरायरंजन . प्रखंड के नरघोघी स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में एनसीसी के अंतर्गत कैडेट्स चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी. कैडेट्स का चयन में शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया गया. इसमें 150 छात्रों ने भाग लिया. इसमें 35 कैडेट्स का चयन किया गया. महिलाओं की भागीदारी एवं राष्ट्र सेवा में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर महिलाएं चल सके इसके लिए कैडेट्स के चयन में 1/3 स्थान छात्राओं के लिए आरक्षित रखा गया है. चयन प्रक्रिया की शुरुआत से पूर्व संस्थान के प्राचार्य डॉ राज किशोर तुगनायत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एनसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एनसीसी के मुख्य उद्देश्य हेतु युवाओं को अनुशासित, देशभक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. सूबेदार निजिथ ने एनसीसी के चयन प्रक्रिया से लेकर इसमें होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण उपरांत प्रमाणपत्र के लिए होने वाले परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. चयन प्रक्रिया में प्रो. अतीश कुमार ने परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए नवचयनित कैडेट्स को बधाई दी. नवचयनित कैडेट्स अपने एकता अनुशासन एवं नवाचार के जरिये राष्ट्र को सशक्त बनाने का काम करेंगे. कार्यक्रम के अंत में प्रो. आलोक रंजन एवं प्रो नंदिनी प्रिया ने एनसीसी के मूल उद्देश्य के बारे में अपने विचार रखे. इकाई के सूबेदार निजिथ टीएस, हवलदार संदेह गुरुंग, संस्थान के सहायक प्राध्यापक सह केयर टेकर ऑफिसर प्रो. अतीश कुमार, प्रो. आलोक रंजन, प्रो नंदिनी प्रिया, आशीष कुमार, सोमलता कश्यप उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

