– घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर फल विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या घर में घुस कर दी गई. मृतक की पहचान चकबहाउद्दीन वार्ड 1 निवासी स्व. कृपाल दास के पुत्र प्रवीण दास (38) के रूप में हुई है. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. मृतक के स्वजनों का बताना है कि वह राम दास की जमीन थी. ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी करते थे. वहीं जितेंद्र दास, विकास दास व अन्य से जमीन की मेड़ को लेकर विवाद था. इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था. मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि उसका पति बटाई पर लेकर खेती करते थे. चौक पर फल दुकान लगाते थे. गुरुवार की सुबह खेत में मेड़ बनाने को लेकर जितेंद्र दास, विकास दास व अन्य से विवाद हुआ. जिसके बाद लोगों ने घर में घुस कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घर पर बेटी और पत्नी आसपास के लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार प्रवीण ने खेत में ओल लगा रखा था. जिसकी मेड़ बना रहा था. इसके बाद वह जैसे ही घर आया उसकी पिटाई शुरु कर दी गयी. मृतक का पुत्र छोटू बाहर रह कर काम करता है. घटना के समय घर पर बेटी अनिशा, सन्नी, संध्या व उसकी पत्नी थी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 28 को डैनी चौक के समीप जाम कर दिया. इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों की मदद से जाम समाप्त कराया गया. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि मेड़ को लेकर एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

