24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News : रोसड़ा-समस्तीपुर के रास्ते वंदे भारत ट्रेन की संसद ने रखी मांग

Samastipur News : समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शांभवी चौधरी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे से संबंधित योजनाओं को लेकर मांगें रखी है.

Samastipur News : समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शांभवी चौधरी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे से संबंधित योजनाओं को लेकर मांगें रखी है. इसमें दिल्ली से दरभंगा या सहरसा तक (वाया समस्तीपुर, रोसड़ा) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है. रेल संसाधनों का अधिक उपयोग हो इस पर भी बातचीत की. इसमें 15549 जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की समयसारिणी में सुधार करने को कहा गया है. हाजीपुर से पटना की दूरी कम है लेकिन इस ट्रेन को हाजीपुर से पटना पहुंचने में तीन घंटे लग जाते हैं. अभी तक इसके समयसारणी में सुधार नहीं हुआ है. जबकि दीघा पुल पर दोहरीकरण चालू हो गया है.

यात्रियों के आवागमन के चलते संसद ने रखी गईं जरूरी मांगे

वहीं 18105/06 जयनगर से राउरकेला ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है. यात्रियों के आवागमन को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाने की मांग रखी है. 12947/48 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन समस्तीपुर या दरभंगा से चलाने की मांग की है. कैंसर मरीज और रेलयात्रियों के हित को देखते हुए 01043/44 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की मांग सांसद ने की है. इसी तरह समस्तीपुर-दरभंगा से (वाया पाटलिपुत्र) नई दिल्ली के लिए तेजस की तर्ज पर एक नई ट्रेन चलाने व 02563/64 बरौनी से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव समस्तीपुर में देने की मांग रखी है. 12211/12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ की समस्तीपुर से चलाने पर जोर दिया. समस्तीपुर स्टेशन के गेट नम्बर 1 और 2 को अतिक्रमणमुक्त कर सौंदर्यकरण व 12435/36 गरीब रथ को जयनगर से प्रतिदिन चलाने की मांग उसी समयानुसार पर नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन चलाने की मांग रखी है. इसके अलावा हायाघाट स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व रिजर्वेशन काउंटर की मांग भी रखी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel