Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में आंध्र प्रदेश निवासी पर्वतारोही, माउंट एवरेस्ट सोलो साइक्लिंग कैंपेन की संचालक व समाजसेवी समीरा खान का आगमन हुआ. उनके विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार की ओर से विभा व काजल ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर श्री खान ने कक्षा 8 से कक्षा 10 तक की छात्राओं को संबोधित किया. अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने लड़की को आत्म निर्भर बनने व लक्ष्य की प्रति दृढ़ संकल्प रखने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा है कि कठिन परिस्थिति में भी नियंत्रण प्रयास और आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त किया जा सकता है. कहा है कि महिलाओं को तिरस्कार करना भी गंभीर अपराध है. उन्होंने छात्राओं को बताया कि समाज में समानता और सम्मान का भाव प्रत्येक लड़कियों का अधिकार है. उन्होंने युवतियों से आह्वान किया है कि वे देश की महिला को उत्पीड़न, दहेज प्रथा जैसी कृतियों को विरोध जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक करें. उप प्राचार्या अपराजिता पांडेय ने मैथिली परंपरा से उन्हें चादर एवं फूलों से स्वागत किया. आयुषी, स्नेहा और कक्षा दसवीं की अन्य छात्राओं ने उनको सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

