Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुषों की सक्रियता महिलाओं की अपेक्षा कम है. क्षेत्र में जहां पुरुषों की आबादी ज्यादा है, मगर परिवार नियोजन के मामले में उनकी भागीदारी बेहद कम है. नसबंदी में पुरुषों की भूमिका न्यून है, जो चिंतनीय है. इसके लिए पुरुषों को प्रेरित करने की जरूरत है. यह बातें सीएचसी में शुक्रवार को आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कही. स्वास्थ्य कर्मी नवनीत कुमार ने कहा कि पुरुष नसबंदी महिलाओं की अपेक्षा अधिक सरल व सुरक्षित है. सरकार की ओर से परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार पहल की जा रही है. वहीं पुरुष नसबंदी में प्रोत्साहन राशि महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा मिलती है. इस क्रम में क्षेत्र में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की गई. कार्यक्रम के उपरांत 25 महिलाओं का बंध्याकरण व 2 पुरुषों का नसबंदी का सफल ऑपरेशन किया गया. इस मौके पर प्रभाष कुमार पप्पू, राजीव कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, कीर्ति कुमारी, राजू कुमार, मंजूर आलम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

