सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ गांव स्थित टुनटुन राय के छोटे पुत्र शुभम कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में 482 अंक प्राप्त कर बिहार टॉप टेन में आठवां स्थान लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है. उसके पिता टुनटुन राय किराना दुकान खोल रखे हैं तथा उनके माता मनिया देवी सिलाई कढ़ाई कर अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करती है. शुभम आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. पैक्स अध्यक्ष राम कुमार झा व क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह पूर्व पसस संजीव कुमार इंकलाबी ने पाग व माला पहना कर सम्मानित किया. वह उमावि किशनपुर युसूफ का छात्र है.
नव ज्योति ने 482 अंक लाकर टॉप टेन में बनायी जगह
दलसिंहसराय : सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय जमुई में रह कर पढ़ाई करते हुए दलसिंहसराय प्रखंड के हरिशंकरपुर मथुरापुर निवासी एलआईसी एजेंट वैकुंठ कुमार चौधरी व होमियोपैथिक डॉक्टर डॉ. चन्द्रमा कुमारी की पुत्री नव ज्योति ने 482 अंक हासिल करते हुए बिहार टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. भाई जयंत ज्योति ने बताया कि कई लोगों का बधाई संदेश पहुंच रहा है. वहीं शहर के जेपी नगर निवासी दवा व्यवसायी सपन कुमार की पुत्री कृति ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में 464 अंक हासिल किया है. जेपी नगर निवासी चिकित्सक सहायक रूपनारायण दास के पुत्र आलोक कुमार ने 467 अंक, हरिशंकरपुर के प्रकाश कुमार ने 459, भवानी कुमारी ने 452, अजय कुमार ने 419, साहिल कुमार ने 411 अंक, साहिट निवासी शिक्षक कुमार चंदन की पुत्री शानू प्रिया ने 433 मार्क्स इसके साथ ही कई छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है