15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : मोहिउद्दीननगर बाजार में आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम सील

स्थानीय बाजार के विभिन्न स्थानों पर संचालित आधे दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड को शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने सील कर दिया.

मोहिउद्दीननगर . स्थानीय बाजार के विभिन्न स्थानों पर संचालित आधे दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड को शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने सील कर दिया. टीम में बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर जमीलुर रहमान शामिल थे. टीम के सदस्यों ने बताया कि यह कार्रवाई डीएम के मौखिक निर्देश व जन परिवाद निस्तारण कोषांग के आदेश की अवहेलना करने एवं प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद चोरी छिपे नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन को लेकर की गई है. अधिकारियों की अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने की प्रक्रिया से स्वास्थ्य माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने बताया कि परिवाद पत्र के आधार पर मोहिउद्दीननगर बाजार में संचालित नर्सिंग होम, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड की जांच सिविल सर्जन के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक पटोरी के द्वारा की गई थी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक संस्थानों की जांच करते हुए आवश्यक कागजात की मांग की गई थी. इनमें मेडिकल वेस्ट, पॉल्यूशन, चिकित्सकों का नाम, शैक्षणिक योग्यता, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि वैध कागजातों की मांग की गई थी. किन्तु पटना डिजिटल एक्स-रे, आकृति चिकित्सा केंद्र, न्यू लाइफ हॉस्पिटल,दुर्गा नर्सिंग सहित आधा दर्जन से अधिक संस्थानों द्वारा तय सीमा के संबंधित कागजात जमा नहीं किये गये थे. इसे लेकर जैव चिकित्सा अपशिष्ट अधिनियम 2018 के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इन संस्थानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद इन संस्थानों के द्वारा चोरी छिपे कार्य संपादित किया जा रहा था. अधिकारियों की कार्रवाई से आमजनों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं वरीय अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है. इधर, बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने बताया कि सरकार मानक के अनुरूप स्वास्थ्य संस्थानों का संचालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कृतसंकल्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel