25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नारायणपुर में दर्जनभर से अधिक घर जलकर खाक

थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार की सुबह आग लगने से दर्जन भर से ज्यादा घर जलकर खाक हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार की सुबह आग लगने से दर्जन भर से ज्यादा घर जलकर खाक हो गये. घटना का कारण खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी बताया जाता है. ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने एसडीएम विकास पांडेय व स्थानीय अधिकारियों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथ पंडित के घर में खाना बनाने के दौरान आग की लपटें निकली. देखते ही देखते ही शिव कुमार पंडित, शिवनाथ पंडित, अशर्फी पंडित, अभिषेक पंडित, बिरजू पंडित, इंद्रजीत पंडित आदि घरों को आगोश में ले लिया. बाकी का काम तेज पछुआ हवा ने किया. घरों में रखे सामानों को जलते देखने की विवशता अग्निपीड़ित परिवारों को साफ नजर आ रही थी. इस घटना में विश्वनाथ पंडित के घर में भवन निर्माण के लिए रखे ढाई लाख रुपये नकद भी राख में तब्दील हो गये. 10 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. गनीमत थी कि किसी की जान नहीं गई. अग्निपीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं.

एक दशक पूर्व भी घटी थी घटना

गांव के बुजुर्गों का बताना है कि एक दशक पूर्व में इसी स्थान पर भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी. घटना की पुनरावृत्ति से अग्निपीड़ित परिवारों का जख्म पुनः हरा हो गया. अग्निपीड़ित परिवारों की चीख उनकी लाचारी व बेबसी को बयां कर रही थी.

बड़े अग्निशामक वाहन की उठी मांग

मोहिउद्दीननगर अंचल क्षेत्र में बड़ी आबादी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार से बड़े अग्निशामक यंत्र की अंचल मुख्यालय में तैनाती की मांग की है. लोगों का कहना है कि पटोरी अनुमंडल कार्यालय से बड़े अग्निशामक वाहन को मोहिउद्दीननगर अंचल क्षेत्र में अगलगी की घटना के दौरान ससमय पहुंचने में विलंब हो जाता है. जिससे जान-माल के नुकसान की संभावना अधिक बनी रहती है. तीन बड़े अग्निशामक वाहन में से दो तकनीकी खराबी के शिकार हैं. वर्तमान में अंचल क्षेत्र में तैनात छोटे अग्निशामक वाहन अगलगी की बड़ी घटना को रोकने में अपनी सीमित क्षमता के कारण सक्षम नहीं है. बीते दिनों विधायक राजेश कुमार सिंह ने भी इसे लेकर डीएम व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को मोहिउद्दीननगर अंचल क्षेत्र में बड़े अग्निशामक वाहन की तैनाती का निर्देश दिया था. किन्तु इस पर अब तक अमल नहीं किया जा सका है.

अग्निपीड़ितों की सहायता के लिए उठे हाथ

विधायक राजेश कुमार सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने अग्निपीड़ितों को निजी कोष से साड़ी, धोती, गमछा, खाने का सामान, बर्तन, साबुन, सलाई, चूड़ा व गुड़ प्रदान की. साथ ही अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों को पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया गया. इधर, सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सर्वेक्षण के उपरांत अग्निपीड़ितों को नियमानुकूल सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. मौके पर मुखिया अनिल पासवान, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अभिनंदन राय, श्रवण सहनी, पंकज सिंह सोनू, राजेश राय, कुन्दन कुमार, सोनू चौधरी, संतोष राय, विकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel